नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत मुकदमा चलाने के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी मांगी है।
सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति को भेजे पत्र में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय से मिले दस्तावेजों के आधार पर जैन के विरूद्ध इस मामले में अभियोजन चलाने के लिए प्रयाप्त साक्ष्य मिले हैं। इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी का अनुरोध किया गया है। सूत्रों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि जैन के खिलाफ किस मामले में मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी मांगी गयी है।