---Advertisement---

National News: रेवड़ी बांटने के बजाय रोजगार मुहैया कराएं सरकार : सरकारी विभागों में 2 लाख पद पड़े हैं खाली, सैलजा ने कहा- रोजगार देकर युवाओं को भटकने से रोके सरकार 

---Advertisement---

चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि रेवड़ी बांटने के बजाय हरियाणा सरकार लोगों को रोजगार मुहैया कराये। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि चुनाव से पहले हरियाणा में 70 प्रतिशत लोग बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) श्रेणी में आ गये, यानी इन परिवारों को वे सारी सुविधायें दी जा रही थी, जो एक बीपीएल परिवार को मिलती है और इनमें अधिकतर परिवार ऐसे थे, जो इस श्रेणी के लिये पात्र ही नहीं है। 

अब सरकार की ओर से आंकड़े पेश किये गये कि एक माह में 23 हजार परिवार बीपीएल श्रेणी से निकलकर अमीर श्रेणी में शामिल हो गये, एक माह में ऐसा क्या हुआ कि 23 हजार परिवार अमीर हो गये। उन्होंने कहा कि निर्धन परिवारों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिये सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उन्हें सक्षम बनाया जा सकता है, ताकि वे भी देश के विकास में योगदान दे सकें।

कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में कदम उठाना चाहिये। सरकारी विभागों में करीब दो लाख पद खाली पड़े हैं, सरकार इन पदों पर नियुक्तियां कर युवाओं को रोजगार देकर उन्हें भटकने से रोक सकती है। बेरोजगारी अनेक समस्याएं पैदा करती है, रोजगार मिलेगा तो परिवारों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। 

 

 

 

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader