---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान की RUHS यूनिवर्सिटी में MBBS डॉक्टर्स की डिग्रियां गायब होने से छात्रों में मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं। अब यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बीच डॉक्टरों की प्रोविजनल डिग्री को लेकर विवाद सामने आया है। अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे 2019 बैच के एमबीबीएस छात्रों में से कई को उनकी प्रोविजनल डिग्री नहीं मिल पा रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब मेडिकल ऑफिसर (एमओ) भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने कॉलेज प्रशासन से डिग्री देने की मांग की। इस पर कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को जवाब दिया कि अभी आरयूएचएस यूनिवर्सिटी से उनकी प्रोविजनल डिग्री नहीं आई है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. विनोद जोशी ने कहा- कॉलेज प्रशासन को अभी प्रोविजनल डिग्री नहीं मिली है।दूसरी ओर, यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि प्रोविजनल डिग्री कॉलेज को पहले ही भेज दी गई हैं। अब दोनों कैंपस में इन डिग्रियों को खोजने का काम शुरू हो गया है। इधर, डिग्री नहीं मिलने से छात्र परेशान हो रहे हैं। क्योंकि 28 फरवरी को उनकी इंटर्नशिप पूरी हो रही है।

18 फरवरी तक करना होगा आवेदन
मेडिकल ऑफिसर (एमओ) भर्ती के लिए आवेदन भरने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 14 से 18 फरवरी तक विंडो खोल दी है। इस आवेदन में अभ्यर्थी से एमबीबीएस की प्रोविजनल डिग्री मांगी गई है। आवेदन पोर्टल खोलते हुए विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि 2019 के वे छात्र जिनकी एमबीबीएस पूरी हो चुकी है और इंटर्नशिप इस साल फरवरी-मार्च तक पूरी हो जाएगी, वे इस भर्ती में आवेदन करने के पात्र हैं।

4 अप्रैल को है परीक्षा
विश्वविद्यालय प्रशासन 1480 मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए 4 अप्रैल को परीक्षा आयोजित करेगा। पहले यह परीक्षा पिछले साल 17 नवंबर को होनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को आगे की तिथि के लिए टाल दिया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader