---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में पति को बनाया बंधक फिर पत्नी को बुलाकर कर दिया बड़ा कांड, पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

---Advertisement---

अलवर न्यूज़ डेस्क – खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी में एक दम्पति से पैसों के लेनदेन को लेकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। केरल निवासी निषाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर दम्पति को बंधक बनाकर उनसे 13 लाख रुपए की रंगदारी मांग ली। यह घटना 12 फरवरी की रात की बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ित दम्पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद दम्पति दहशत में है।

जानकारी के अनुसार भिवाड़ी की आशादीप सोसायटी निवासी सुनील का केरल निवासी निषाद से 5 लाख रुपए का लेनदेन चल रहा था। तीन दिन पहले बुधवार रात को निषाद ने सुनील को सोसायटी के बाहर बुलाया। इस दौरान उसके साथ दो-तीन और लोग भी थे। उन्होंने सुनील से कहा कि वे पुलिस और वकील हैं और सुनील को अपने साथ चलने को कहा। निषाद अपने साथियों के साथ सुनील को कापड़ीवास होटल में ले गया।

होटल में सुनील की पिटाई कर रहे थे
इसके बाद आरोपियों ने सुनील से उसकी पत्नी को होटल में बुलवाया। उन्होंने पैसे भी मांगे। इस पर उसकी पत्नी अपने भाई के साथ होटल पहुंची। वहां जाकर देखा तो आरोपी उसके पति की पिटाई कर रहे थे। आरोपियों ने उसकी पत्नी से 2 लाख रुपए की नकदी छीन ली। उन्होंने उसकी कार की चाबी और एचडीएफसी बैंक की चेक बुक से चेक भी छीन लिया। उन्होंने उनसे 11 लाख रुपए का चेक भरवाया और साइन करवा लिए।

उन्होंने दंपत्ति का वीडियो भी बनाया
इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी बनाया। उस वीडियो में उन्होंने दंपत्ति से कहा कि अगर वे 16 लाख रुपए देंगे तो वे कार और चेक वापस कर देंगे। आरोपियों ने दंपत्ति को धमकाया और पैसे और चेक लेकर होटल से फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता और उसके पति ने पुलिस के पास जाकर अपनी कहानी बताई। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader