जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण सचिव निशांत जैन ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में प्रवर्तन दस्ते की ओर से अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमियों पर योजनाएं विकसित करने के लिए प्लानिंग की जाएंगी। इसमें योजनाएं विकसित करने के साथ ही जमीनों की नीलामी पर भी फोकस किया जाएगा। इससे जेडीए को राजस्व मिलेगा और शहर के विकास को गति मिलेगी। जेडीए के मंथन सभागार में समस्त प्रकोष्ठों की शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते जेडीए सचिव जैन ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीनों प्लानिंग तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। साथ ही जोन कार्यालयों से अतिक्रमण होने वाली जमीनी की प्रोफॉर्मा रिपोर्ट प्रवर्तन शाखा को तत्काल भिजवाने के भी निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने पीआरएन क्षेत्र की महत्वपूर्ण सडकों के मिसिंग लिंकों पर हुए अतिक्रमणों को हटाने के भी निर्देश दिए। बैठक में राजस्व अर्जन के लिए विभिन्न जोनों में बडे भूखण्डों की बकाया लीजमनी की वसूली के लिए व्यावसायिक, संस्थागत एवं गु्रप हाउसिंग भूखण्डों की सूची तैयार कर नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
जेडीए सचिव ने विभिन्न जोनों में नई आवासीय योजनाएं विकसित करने के लिए प्लानिंग तैयार करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए, जिससे आमजन के आवास का सपना पूरा हो सके। उन्होंने अतिरिक्त आयुक्तों को अपने-अपने कार्याधिकार क्षेत्र के जोनों में नियमन शिविर, भूमि संबंधी एवं अतिक्रमण, अवाप्ति संबंधी प्रकरणों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। आमजन की शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के साथ ही कोर्ट कैसेज की प्रभावी पैरवी कर प्रकरणों का निस्तारण करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।