---Advertisement---

Rajasthan News: श्रीयोग वेदांत सेवा समिति की ओर से सर्वानंद पार्क में माता- पिता पूजन दिवस का आयोजन

---Advertisement---

जयपुर। श्रीयोग वेदांत सेवा समिति की ओर से राजापार्क स्थित सर्वानंद पार्क में माता- पिता पूजन दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज एक ओर बच्चे पश्चिमी संस्कृति की ओर जाने-अनजाने झुक रहे हैं, जबकि साधक स्कूलों, मौहल्लों और शहरों में  जाकर बच्चों को अपनी संस्कृति की ओर लौटने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साधक स्कूलों में जाकर सभी को 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का आह्वान कर रहे हैं। 

बच्चों को बताया जा रहा है कि कैसे वे अपने माता-पिता का पूजन कर उनकी आज्ञाओं का पालन कर उनकी सेवा कर अपने जीवन को धन्य कर सकते हैं। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता रवि नैयर, पार्षद घनश्याम चंदलानी, चेटीचंड मेला कमेटी अध्यक्ष दिलीप हरदासानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader