---Advertisement---

Rajasthan News: आस्था कार्यक्रमों को राजनीतिक हित साधने का नहीं बनाएं माध्यम : सरकार के भ्रम फैलाने के कारण महाकुंभ में उमड़ी भीड़, अशोक गहलोत ने सरकार से की तैयारी करने की अपील

---Advertisement---

जयपुर। महाकुंभ से जुड़ी दिल्ली स्टेशन भगदड़ और प्रयागराज भगदड़ को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार को आस्था कार्यक्रमों में राजनीतिक हित साधने का माध्यम नहीं बनाने की अपील की है। गहलोत ने कहा कि कुंभ में शामिल होने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उमड़ी भीड़ के कारण हुई भगदड़ में कई व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु हो गई। 

इससे पहले प्रयागराज में भी भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी, लेकिन दोनों ही दुर्भाग्यपूर्ण हादसों में कुल कितने लोग हताहत हुए इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है। पहले भी हर 12 वर्षों में कुंभ होता रहा है, लेकिन सरकार ने इस बार धार्मिक आयोजन का राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इस बार यह भ्रम फैलाया कि 144 वर्षों के उपरांत यह महाकुंभ दोबारा आएगा, जिस कारण अधिक से अधिक भीड़ उमड़ने लगी है। इन घटनाओं को देखते हुए सरकार को चाहिए कि अब कुंभ की शेष अवधि यदि अभी शेष हैं, तो इनकी तैयारी इस प्रकार करें कि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो। आस्था के कार्यक्रमों को राजनीतिक हित साधने का माध्यम नहीं बनाना चाहिए।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader