---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में फिर पार हुई दरिंदगी की हदें, महिला का अपहरण कर बुझाई हवस की प्यास

---Advertisement---

उदयपुर न्यूज़ डेस्क – प्रतापनगर चौराहे से लिफ्ट के बहाने महिला का अपहरण कर चलती कार में गैंगरेप करने का मामला पूरी तरह से झूठा निकला। तकनीकी जांच में घटना की पुष्टि नहीं होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली और फिर महिला ने कोर्ट में बयान के दौरान भी इससे इन्कार कर दिया। हकीकत में महिला के साथ घर में मारपीट की गई थी। फिर वह नशे की हालत में घर से निकल गई और गैंगरेप की कहानी गढ़ दी।

मामला सामने आने पर पुलिसकर्मियों की धड़कनें भी बढ़ गईं। जांच में गैंगरेप की पुष्टि नहीं होने पर सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस भी इस बात से हैरान है कि आखिर एक महिला गैंगरेप जैसी कहानी कैसे गढ़ सकती है। बड़ी बात यह है कि महिला बता रही थी कि वह प्रतापनगर चौराहे पर खड़ी थी और घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी, वह उस समय प्रतापनगर चौराहे पर नहीं थी। प्रतापनगर चौराहे और महिला के घर व मोहल्ले के सीसीटीवी फुटेज में इसकी पुष्टि हुई है।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
पुलिस ने 11 फरवरी की रात महिला से बात की तो उसने रात साढ़े नौ बजे प्रतापनगर चौराहे से लिफ्ट लेने, कार में अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने की बात बताई। पुलिस ने कार की पहचान के लिए प्रतापनगर से डबोक तक सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो ऐसी कोई घटना नजर नहीं आई। न तो महिला चौराहे पर थी और न ही कार से लिफ्ट मिलने की पुष्टि हुई।

महिला ने कोर्ट में बयान पलटा
जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक छगन पुरोहित ने बताया कि महिला के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। आरोप पूरी तरह झूठे निकले। महिला ने कोर्ट में बयान पलटा। उसने बताया कि उस दिन वह नशे में थी और काफी परेशान थी। घरेलू हिंसा से आहत होकर उसने सामूहिक दुष्कर्म की कहानी गढ़ी।

महिला घरेलू हिंसा की शिकार थी
जांच अधिकारी ने बताया कि दरअसल मामला घरेलू झगड़े का था। जिस दिन उसने घटना के बारे में बताया था, उस रात महिला के साथ घर में मारपीट की गई थी, जिससे उसे काफी चोटें आई थीं। हिंसा से आहत महिला घायल अवस्था में घर से निकल गई। वह हाईवे पर जा रही थी, तभी होटल के गार्ड ने उसकी मदद करने के इरादे से उसे रोका और पुलिस को सूचना दी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader