---Advertisement---

Rajasthan News: 'iPhone, महंगे कपड़े, जेवर…' प्रेमिका की महंगे मांगों से तंग आकर शख्स ने कर डाली हत्या, और फिर लाश के साथ…

---Advertisement---

उदयपुर न्यूज़ डेस्क – उदयपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के मदार गांव के श्मशान घाट में अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हाईटेक जांच के बाद पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी विनोद कुमार टांक (35) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि मृतका आरती कुमारी (दिल्ली निवासी) से उसके अवैध संबंध थे और उसकी बार-बार की मांगों से तंग आकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को जला दिया।

ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज, 100 से ज्यादा मोबाइल नंबरों और इलाके के सैकड़ों लोगों से पूछताछ कर इस केस को सुलझाया। कांस्टेबल रिंकेश जाखड़ और वीरेंद्र सिंह ने संदिग्ध वाहन क्रेटा कार की पहचान करने में अहम भूमिका निभाई, जिसके बाद आरोपी तक पहुंचा गया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरती कुमारी उर्फ ​​परवीन निवासी दिल्ली आरोपी विनोद टांक से अवैध संबंध में थी और उससे बार-बार अलग-अलग चीजों की मांग कर रही थी। इससे परेशान होकर विनोद ने मृतका की ग्रेटर कैलाश बड़ी स्थित उसके किराए के मकान में गला घोंटकर हत्या कर दी। वह शव को अपनी क्रेटा कार में लेकर मदार गांव स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट ले गया और पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर जला दिया। इस वारदात को रात के समय अंजाम दिया गया।

आरोपी करीब नौ से दस घंटे तक शव को अपनी कार में लेकर घूमता रहा। एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में पुलिस टीम ने इस जघन्य वारदात का खुलासा किया। कांस्टेबल रिंकेश जाखड़ ने संदिग्ध वाहन की पहचान की और उसके बाद कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने मृतका और आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई। कांस्टेबल सुरेंद्र जाखड़ और सवाई सिंह ने लगातार संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाश की। आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader