---Advertisement---

Rajasthan News: मंत्रिमंडल के फैसले के बाद कैबिनेट आज्ञा जारी : पहले मेट्रो को दी थी भूमि, अब दूसरे महकमों को होगी आवंटित

---Advertisement---

जयपुर। जयपुर मेट्रो की अनुपयोगी भूमि अन्य सरकारी विभागों को आवंटन करने के मंत्रिमंडल के फैसले के बाद अब कैबिनेट आज्ञा जारी की गई है। लालकोठी कृषि उपज मंडी स्थित भूमि पहले मेट्रो को दी गई थी, जो अन्य विभागों को दी जाएगी। विभाग इसके लिए जेडीए को आदेश पूर्व में दे चुका है।

यह भूमि कार्मिक विभाग को निशुल्क देने के आदेश दिए हैं। मंडी की 19,505 वर्ग मीटर भूमि जयपुर मेट्रो को दी गई थी। इसमें से 300 वर्ग मीटर भूमि विद्युत विभाग को सब स्टेशन के लिए आवंटित की गई। शेष 19,205 वर्ग मीटर भूमि कार्मिक विभाग को मिलेगी।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader