जयपुर। राजस्थान का बजट 19 फरवरी को सुबह 11:00 बजे वित्त मंत्री दिया कुमारी रखेंगी। इस दौरान सदन में गतिरोध पैदा ना हो इसके लिए विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को विधानसभा में सत्ता और प्रतिपक्ष सहित सभी दलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर सर्वदलीय बैठक की है।
वासुदेव देवनानी के कक्ष में हुई बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मंत्री सुमित गोदारा, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक रफिक खान और विधायक सुभाष गर्ग मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार सभी दलों के प्रतिनिधियों ने बिना गतिरोध के बजट के दिन सदन की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से चलने पर सहमति दी है।