सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क – उपखंड क्षेत्र के श्यारोली गांव स्थित पेट्रोल पंप पर पार्टनरशिप को लेकर हुए झगड़े में एक पक्ष ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित पक्ष ने 6 लाख से अधिक रुपए लूटने का आरोप लगाया है। पीड़ित उमेश जाट ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर बैठा था। तभी करीब सवा 11 बजे दूसरे पार्टनर चेतराम मीना व उसका भाई बनेसिंह, पत्नी आशा, हेमराज व उसकी पत्नी प्रियंका, गजेंद्र, भवानी व उसकी पत्नी सीमा, जॉनी, बनेसिंह की पत्नी प्रेम बाई, चेतराम की बेटी खुशबू, अतुल पेट्रोल पंप पर आए और अपनी मोटरसाइकिल की टंकी में पेट्रोल भरवाया। रुपए मांगने पर उन्होंने बदसलूकी व मारपीट शुरू कर दी।
चेतराम व उसके भाई व उसके साथ आए सभी महिला-पुरुषों ने उस पर व उसके भाई विनोद व पिता अतरसिंह पर लाठी, डंडे, लोहे की रॉड, कुल्हाड़ी व कृपाण जैसे धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए चचेरे भाई अभिषेक पर भी जानलेवा हमला कर दिया। जिससे सभी के हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोटें आईं।
इसके बाद चेतराम ने सेल्समैन से बिक्री की डेढ़ लाख रुपए की रकम लूट ली। बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसके शीशे तोड़ दिए। गाड़ी में रखे 4.6 लाख रुपए भी लूट लिए। उमेश ने बताया कि इससे पहले भी चेतराम ने बैंक रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की थी और पेट्रोल पंप को आग लगाने की धमकी दी थी।
थाना अधिकारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक उमेश जाट निवासी श्यारौली व चेतराम मीना का पार्टनरशिप को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें चेतराम मीना कुछ लड़कों के साथ आया और पेट्रोल पंप पर उमेश जाट व उसके भाइयों से झगड़ा किया। जिससे उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने घटना पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर चेतराम मीना को गिरफ्तार कर लिया।