---Advertisement---

Rajasthan News: जैसलमेर में पाइपलाइन फटने से बाढ़ जैसे हालात, इस वायरल फुटेज में देखिए कैसे जलमग्न हुए 50 से ज्यादा घर

---Advertisement---

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क – जैसलमेर के रामदेवरा में पोकरण-फलसूंड-सिवाना पेयजल योजना की नहरी विभाग की पाइप लाइन फूट गई। पाइप लाइन फूटने से 50 से ज्यादा घरों में 5 फीट तक पानी भर गया। करीब 2 घंटे हो गए हैं और पानी अभी भी बह रहा है। यह पाइप लाइन दोपहर करीब 12 बजे रामदेवरा के नाचना चौराहे के पास नेशनल हाईवे-11 (बीकानेर-बाड़मेर हाईवे) की पुलिया की सर्विस रोड पर फूटी।

<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="496" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान इवनिंग टॉप न्यूज़ 17 फरवरी 25, महाकुंभ में फिर लगी आग, दो दिवसीय उदयपुर दौरे पर सीएम भजनलाल” width=”882″>

2 महीने से पाइप लाइन में लीकेज थी\
रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह ने बताया- करीब 2 महीने से पाइप लाइन में लीकेज थी। इस बारे में हमने पोकरण एसडीएम और अन्य अधिकारियों को अवगत कराया था।
आज दोपहर अचानक मुख्य पाइप लाइन फूट गई। पाइप लाइन फूटते ही पानी तेजी से बहने लगा। जिसके बाद पानी निचले इलाके में स्थित नई कॉलोनी में चला गया।

वाहन डूबे
कॉलोनी में करीब 250 घर हैं। जिनमें से 50 घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को अपना सामान निकालने का मौका भी नहीं मिला। लोगों के घर-गृहस्थी और अन्य सामान पानी में डूब गए। बच्चे और बुजुर्ग तुरंत छतों पर चले गए। कई घरों के सामने खड़ी बाइक और कारें भी पानी में डूब गईं।

बिजली का खंभा झुका, सप्लाई बंद
पानी के कटाव के कारण एक बिजली का खंभा झुक गया। जिसके बाद बिजली विभाग को फोन करके सप्लाई बंद कराई गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कहा कि पेयजल विभाग की लापरवाही के कारण हमारे घरों के गिरने का खतरा बना हुआ है। करीब 2 घंटे बाद भी पानी बंद नहीं हुआ है।

‘अधिकारियों की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ी’
ग्रामीण मूलाराम कुमावत ने कहा- पाइप लाइन में लीकेज की शिकायत कई बार विभाग से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज पाइप लाइन फटने से पूरी कॉलोनी जलमग्न हो गई। लोगों को काफी नुकसान हुआ है। लोगों का नुकसान देखकर प्रशासन भी चला गया है। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा कॉलोनी के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कई घरों में 4-5 फीट पानी भरा हुआ है। कॉलोनी निवासी किलाराम के घर में 50 क्विंटल गोबर रखा हुआ था, वह भी पानी में डूब गया। पशुओं के लिए रखा चारा भी पानी में डूब गया है।

लोगों ने नहर विभाग के अधिकारियों को घेरा
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पिछले दो महीने से इस स्थान पर पाइप लाइन में लीकेज की समस्या थी, लेकिन नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है। अब कई घरों के गिरने का खतरा बना हुआ है। मौके पर पहुंचे नहर विभाग के अधिकारियों को लोगों ने घेर लिया। लोगों ने जलदाय विभाग को सूचना दी। जिसके बाद एक्सईएन समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह पाइप लाइन नाचना से शुरू होकर बालोतरा के सिवाना तक जाती है। पाइप की चौड़ाई करीब 5 फीट है। एसडीएम परभजोत सिंह गिल ने विभाग को पानी की सप्लाई बंद करने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार विष्णु मोहन चारण, रामदेवरा थानाधिकारी शंकरलाल भी मौके पर मौजूद हैं। आलो

जेसीबी की मदद से पानी रोकने का प्रयास किया जा रहा है
पंचायत समिति सांकड़ा बीडीओ नरपत सिंह ने बताया- सूचना पर पूरा प्रशासनिक बल मौके पर पहुंच गया है। प्रशासन पानी रोकने का प्रयास कर रहा है। जेसीबी की मदद से पानी रोकने का प्रयास किया जा रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है, पानी को कहीं और निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है। पोकरण डिप्टी भवानी सिंह भी मौके पर पहुंचे और यातायात को डायवर्ट कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पोकरण डिप्टी भवानी सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पानी का बहाव अधिक होने से कॉलोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। प्रशासन पानी रोकने का प्रयास कर रहा है।

ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान रेगिस्तान से पानी की ऐसी धारा फूटी कि उसे रोकना मुश्किल हो रहा है। ट्यूबवेल की खुदाई के लिए लाई गई बोरिंग मशीन ट्रक सहित जमीन में धंस गई है। पानी का बहाव तेज होता देख प्रशासन ने 500 मीटर के दायरे में इलाके को खाली करा दिया है। उधर, तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी के अधिकारियों ने मौके पर आकर जमीन से निकल रही गैस की जांच की। जैसलमेर में जिस जगह जमीन से पानी की धारा फूटी, वहां विस्फोट हो सकते हैं। वहां से जहरीली गैस के रिसाव की आशंका है। जमीन धंस सकती है। इसलिए जमीन में दबे ट्रक और बोरिंग मशीन को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल नहीं चलाया जा रहा है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader
Notifications Powered By Aplu