---Advertisement---

Rajasthan News: Karauli में Kirodilal Meena ने चाहतों को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले 'MLA बना गया मंत्री बन गया और अब…'

---Advertisement---

करौली न्यूज़ डेस्क – भाजपा नेता और मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने कहा है कि आज अधिकतर लोग किसी न किसी चीज की चाहत रखते हैं और यही चाहत व्यक्ति को परेशान करती है। किरोड़ी लाल मीना ने यह टिप्पणी रविवार (16 फरवरी) को हिंडौन करौली जिले में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा, “व्यक्ति की कई इच्छाएं होती हैं, वह चाहता है कि विधायक बनते ही मंत्री बनूं, सांसद बने तो मंत्री बनूं। विधायक बने तो मुख्यमंत्री बनूं। यही चाहत व्यक्ति को परेशान करती है। अगर मेरी चाहत ज्यादा बढ़ गई तो मेरी शांति भंग हो जाएगी।” कार्यक्रम में पहुंचे किरोड़ी लाल ने कहा, “आध्यात्म परिवार ने मुझे कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं, मुझे ऐसे परिवार ने आमंत्रित किया है जो करोड़ों लोगों को संस्कार दे रहा है।”

“यह रोबोट और एआई का युग है”
किरोड़ी लाल मीना ने कहा, “यह रोबोट, एआई और सोशल मीडिया का युग है। मैंने पूछा कि महाराज जी माइक से क्यों नहीं बोल रहे हैं। मुझे जीवन में पहली बार पता चला कि वे माइक से नहीं बोलते हैं। आज स्थिति यह है कि हम माइक के बिना बोल ही नहीं सकते। माइक न हो तो नेता नाराज होकर चले जाते हैं। मुझे बताया गया कि महाराज जी न तो माइक से बोलते हैं। वे न तो एसी में सोते हैं और न ही पंखा चलाते हैं। उन्होंने सब कुछ त्याग दिया है। ऐसे त्यागी संत और तपस्वी को मैं बार-बार नमन करता हूं।”

समाज में नैतिक पतन हुआ है
किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि समाज में नैतिक पतन हुआ है। उन्होंने कहा, “आप रोज अखबार में पढ़ते होंगे कि नैतिक आचरण अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। भाई-भाई का रिश्ता, पिता-पुत्र का रिश्ता, बहन-भाई का रिश्ता, पत्नी-पति का रिश्ता, सभी रिश्ते तार-तार हो गए हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा आचरण सही नहीं है।”

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader
Notifications Powered By Aplu