झालावाड़ न्यूज़ डेस्क – झालावाड़ में सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में आवश्यक सेवाओं की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। आगामी गर्मियों को देखते हुए कलक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल आपूर्ति की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
जेवीवीएनएल से विद्युत आपूर्ति की प्रगति एवं चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली गई। पशुपालन विभाग को आवारा पशुओं का सर्वे कर गौशालाओं में उनके पुनर्वास की योजना बनाने को कहा गया। साथ ही मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। होली त्यौहार के मद्देनजर सहकारिता विभाग को विशेष निर्देश दिए गए। उप रजिस्ट्रार को उपभोक्ता दुकानों के माध्यम से उचित मूल्य पर शुद्ध एवं स्वादिष्ट मिठाइयां उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच भी सुनिश्चित की जाएगी।
ग्रामीण विकास को लेकर किसान रजिस्ट्री शिविरों में आधार एवं जनाधार की शत-प्रतिशत केवाईसी पर जोर दिया गया। मनोहरथाना में जर्जर भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी विभागों को सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों तथा ई-फाइल सिस्टम पर फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा।बैठक में एडीएम सत्यनारायण आमेटा, डीएफओ सागर पंवार, एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।