---Advertisement---

Rajasthan News: सिर्फ इतनी सी बात के लिए हनुमानगढ़ जिले में पंचायत गार्ड के तोड़ दिए हाथ-पैर, थाने में 9 लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ केस

---Advertisement---

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क – हनुमानगढ़ में मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाने से मना करने पर पंचायत गार्ड पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। संजीव और उसके बेटों समेत 8-9 लोगों ने पीड़ित रामकुमार पर हथियारों से हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और सिर में गंभीर चोट पहुंचाई। हेड कांस्टेबल वीर सिंह ने बताया कि संजीव ने शनिवार को रामकुमार से मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाने और पंचायत की सुविधाओं का लाभ दिलाने की मांग की थी।

रामकुमार ने मना किया तो संजीव ने उसके बेटे लवनीस को धमकी दी कि अगर उसके पिता ने उसकी बात नहीं मानी तो वह छेड़छाड़ का झूठा मामला दर्ज करा देगा। इसके बाद संजीव अपने बेटों शाहिद और वाहिद तथा 6-7 अन्य युवकों के साथ कुल्हाड़ी और कुदाल जैसे हथियारों से लैस होकर पंचायत घर पहुंच गया। वहां उन्होंने रामकुमार पर हमला कर दिया।

पंचायत में मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर शारदा देवी के हस्तक्षेप से रामकुमार की जान बच गई। पीड़ित के बेटे लवनीस ने बताया कि करीब 15 दिन पहले भी संजीव ने उसके पिता को झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी थी। गंभीर रूप से घायल रामकुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल वीर सिंह को सौंप दी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader
Notifications Powered By Aplu