बूंदी न्यूज़ डेस्क – बूंदी जिले के बड़ाखेड़ा गांव में पुरानी रंजिश के चलते रविवार देर शाम 8 लोगों ने 4 भाइयों पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। हमले में एक भाई को गंभीर चोटें आने के कारण कोटा रेफर किया गया है, जबकि अन्य तीन भाई भी घायल हुए हैं।
लाखेरी थाने के हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार मीना ने बताया कि पीड़ित पक्ष के अंबा लाल ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि घटना रविवार रात 11:30 बजे की है। घायल भाइयों ने बताया कि वे बावड़ी के पास बैठे थे, तभी गांव के ही दिलकुश कहार और उसके 7 साथियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमलावरों में कमलेश मीना, अंबा लाल और सुरेंद्र भी शामिल थे।
पीड़ित अंबा लाल ने बताया कि जब हमला हुआ, तब वे अपने भाई कमलेश, सुरेंद्र और सत्य नारायण के साथ थे। हमले में कमलेश के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों पक्षों में तीन दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए यह हमला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।