---Advertisement---

Rajasthan News: Jodhpur जिले में आपस में भिड़े कांस्टेबल और फौजी, जानिए आखिर किस बात पर हुआ था झगड़ा

---Advertisement---

जोधपुर न्यूज़ डेस्क –  जोधपुर शहर के निकट विनायकिया गांव में सोमवार सुबह एक पुलिस कांस्टेबल अपनी कार से थाने जा रहा था। इस दौरान गांव की सीमा पर उसकी कार बाइक सवार सिपाही से टकरा गई, जिससे सिपाही घायल हो गया। इस घटना के बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा। सेना के जवानों ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल नशे में था। हालांकि पुलिस ने उसके नशे में होने की पुष्टि नहीं की है। घटना को लेकर मेजर की ओर से मामला दर्ज कराया गया है।

सेना के जवान और पुलिस अधिकारी मौके पर जमा
एयरपोर्ट थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि विवेक विहार थाने के कांस्टेबल महेंद्र कुमार अपनी स्विफ्ट कार से विवेक विहार थाने जा रहे थे। जब वे विनायकिया रोड पर पहुंचे तो उनकी कार बाइक सवार सिपाही से टकरा गई, जिससे सिपाही घायल हो गया। इस घटना के बाद मौके पर सेना के कई जवान और अधिकारी जमा हो गए। सूचना पर एयरपोर्ट थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई।

सेना के मेजर ने मामला दर्ज कराया

थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि कांस्टेबल महेंद्र कुमार के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है। घटना को लेकर सेना के मेजर अजय सिंह ने मामला दर्ज कराया है। इस बीच, घायल सैनिक प्रदीप दास का सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है और आगे की जांच की जा रही है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader