---Advertisement---

Rajasthan News: जिले की इस घटना ने याद दिलाई Ajmer 92 की घटना, 6 बच्चियों का देहशोषण कर किया ब्लैकमेल, जानिए क्या है पूरा मामला

---Advertisement---

अजमेर न्यूज़ डेस्क – बिजयनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक समुदाय विशेष के युवकों ने स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल किया, उनका यौन शोषण किया और उन्हें एक विशेष धर्म में आस्था रखने के लिए मजबूर किया। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस मामले को लेकर विरोध जताया और मामला दर्ज करवाया। लोगों के अनुसार करीब 12-15 युवकों का गिरोह यह काम कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है। ब्यावर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 7 लोगों को राउंडअप किया गया है। इन पर एक विशेष धर्म में आस्था रखने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि आरोपी नाबालिग छात्राओं को डराकर और जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। वे उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे, उनसे पैसे मांगते थे और उन पर अपने धर्म में आस्था रखने का दबाव बनाते थे।

पोक्सो के तहत कई के खिलाफ मामले दर्ज
अजमेर जैसा ब्लैकमेल का मामला बिजयनगर में
कई अभिभावकों ने जब अपनी बेटियों के बारे में पूछताछ की तो उनकी बेटियों को भी मोबाइल या खिलौने थमा दिए गए।
एफआईआर के अनुसार आरोपियों ने धोखे से छात्राओं के फोटो व वीडियो बना लिए और उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

टोंक| अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर किशोरी से कई बार सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला पुरानी टोंक थाने में दर्ज हुआ है। पीड़िता 14 वर्षीय दलित बालिका है। एसएचओ नेमीचंद ने बताया कि एक किशोर ने पहले नाबालिग से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और फिर उसे बहला-फुसलाकर अश्लील वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल कर रुपए मांगने लगा। इसके बाद आरोपी ने वीडियो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दिए। किशोरी को ब्लैकमेल कर कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के पिता ने 15 फरवरी को मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बालिका का मेडिकल परीक्षण कराकर मामला दर्ज कर लिया है। जांच टोंक सीओ राजेश विद्यार्थी कर रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रिहान मोहम्मद (20), सोहेल मंसूरी (19), लुकमान (20), अरमान पठान (19), साहिल कुरैशी (19) शामिल हैं।

घर से पैसे चोरी होने पर मामला सामने आया
एक लड़की ने घर से दो हजार रुपये चुराकर आरोपियों को दिए थे। इसी बीच जब घर से पैसे चोरी हो गए तो परिवार के लोग लड़की पर नजर रखने लगे। इस दौरान उन्होंने बेटी को मोबाइल पर किसी से बात करते हुए पकड़ लिया। उससे पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आया। पीड़िता के परिवार ने लव जिहाद के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस ने योजना बनाकर लड़की को दिए गए मोबाइल के जरिए आरोपी को जाल में फंसाया। मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। बाद में कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल कुछ अन्य युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। मामले के बाद हिंदू संगठनों में रोष है। सोमवार को विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन के समक्ष आपत्ति जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

माता-पिता व अन्य लोग थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा को अपने जाल में फंसाया। उसे चाइनीज मोबाइल मुहैया कराया। उसके साथ दरिंदगी और ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने छात्रा पर शर्त रखी कि अगर वह अपनी क्लास की दूसरी छात्राओं से संपर्क करवाएगी तो वे उसे छोड़ देंगे। इस तरह उन्होंने छात्रा की क्लास में पढ़ने वाली पांच-छह लड़कियों को भी अपने जाल में फंसाया और उन्हें भी धमकाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी उन्हें अपने धर्म की चीजें अपनाने के लिए भी मजबूर करते थे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader