---Advertisement---

Rajasthan News: Mahakumbh में बिछड़ों को मिलाने में वरदान बना सोशल मीडिया, संगम स्नान के बाद 30 घंटे बाद परिवार से मिली महिला

---Advertisement---

उदयपुर न्यूज़ डेस्क – एक समय था जब कुंभ मेले में लोग बिछड़ जाते थे और कई सालों बाद मिलते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया ने लोगों की जिंदगी बदल दी है। ऐसा ही कुछ हुआ उदयपुर में रहने वाली एक महिला के साथ। दरअसल, महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गईं 62 वर्षीय भुवनेश्वरी शर्मा संगम स्नान के बाद अपने परिवार से बिछड़ गईं। वह भीड़ में भटकती रहीं, न तो उनके पास मोबाइल था और न ही उन्हें किसी का नंबर याद था। इस दौरान उनके बेटे ललित शर्मा ने सोशल मीडिया पर मदद मांगते हुए एक पोस्ट डाली, जो तेजी से वायरल हुई। यूपी पुलिस ने महिला को ढूंढ निकाला और आखिरकार 30 घंटे बाद वह अपने परिवार से मिल पाईं।

संगम स्नान के बाद भीड़ में बिछड़ गईं
उदयपुर के वृंदावन नगर निवासी भुवनेश्वरी शर्मा अपने पति सत्यनारायण शर्मा (रिटायर्ड अधिकारी) और बेटी प्रतिभा के साथ देवनारायण ट्रैवल्स की बस में सवार होकर महाकुंभ गई थीं। वे 25 लोगों के समूह के साथ 13 फरवरी को निकले और 14 फरवरी की रात प्रयागराज पहुंचे। भुवनेश्वरी शर्मा के बेटे लोकेश शर्मा ने बताया कि 15 फरवरी की सुबह संगम स्नान के बाद समूह बस में वापस लौट रहा था। रास्ते में दारागंज के पास भारी भीड़ थी। प्रतिभा ने मां का हाथ पकड़ रखा था, लेकिन अचानक भीड़ में धक्का लगने से मां-बेटी अलग हो गईं और भुवनेश्वरी शर्मा गुम हो गईं।

बेटे ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, हजारों ने किया शेयर
जब परिवार को पता चला कि भुवनेश्वरी लापता हैं तो बेटे ललित शर्मा ने तुरंत सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने मां की फोटो और पूरी जानकारी ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट की और लोगों से संपर्क करने की अपील की। ‘सीए ललित शर्मा @LalitSh74433649: “मेरी माता भुवनेश्वरी शर्मा, उम्र 62, निवासी उदयपुर, आज दोपहर 3:30 बजे प्रयागराज के कुंभ मेला क्षेत्र में दारागंज के पास से लापता हो गई हैं। कृपया कोई जानकारी मिलने पर 9887505258 या 9929507571 पर सूचित करें।’ यह पोस्ट कुछ ही घंटों में सैकड़ों बार शेयर की गई। कई लोगों ने पुलिस को टैग किया, जिससे प्रशासन तक खबर पहुंची।

यूपी पुलिस ने मदद की, सोशल मीडिया के जरिए ट्रैवल एजेंसी तक पहुंची
दूसरी ओर, भुवनेश्वरी शर्मा प्रयागराज में इधर-उधर भटक रही थीं। उन्हें अकेला देखकर यूपी पुलिस के जवानों ने उनसे पूछताछ की। महिला ने बताया कि वह उदयपुर से आई हैं और देवनारायण ट्रैवल्स की बस से आई हैं। पुलिस ने तत्काल उदयपुर के प्रतापनगर थाने से संपर्क किया। फिर बस मालिक गोविंद से यात्रियों की सूची और संपर्क नंबर लिया। इसके बाद ललित शर्मा से संपर्क किया गया और उनकी मां से फोन पर बात कराई गई।

30 घंटे बाद मिला परिवार, अयोध्या के लिए रवाना दर्शन
रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे परिजनों और पुलिस की मदद से महिला को सकुशल उसके परिजनों से मिला दिया गया। भुवनेश्वरी के मिलने की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने राहत की सांस ली। अब परिवार ने यात्रा जारी रखी और रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच गया तथा 21 फरवरी को उदयपुर लौटेगा। सोशल मीडिया पर हजारों लोगों की जागरूकता और पुलिस की तत्परता ने एक परिवार को 30 घंटे में ही मिला दिया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader