---Advertisement---

Rajasthan News: जयपुर सहित इन 9 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट, इस वायरल वीडियो क्लिप में जाने 20 फरवरी तक मौसम का हाल

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही हल्की बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश की संभावना है। इससे पहले सोमवार देर रात जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों (पाकिस्तान सीमा से सटे) में मौसम बदला और हल्की बारिश व बूंदाबांदी का दौर चला। आज (मंगलवार) 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदले इस मौसम का असर अगले दो दिन यानी 20 फरवरी तक देखने को मिल सकता है। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 19 फरवरी को देखने को मिल सकता है। इस दिन बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है।

<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="496" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान मॉर्निंग न्यूज़ 18 फरवरी 25, सीईटी का रिजल्ट जारी, 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट” width=”882″>

30-40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी भी चलेगी। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे श्रीमाधोपुर (सीकर) व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई। सुबह 8:30 बजे तक शहर में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सुबह हुई बारिश के दौरान स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह फतेहपुर (सीकर) में हल्की बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई। मौसम में ठंडक के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री की गिरावट के साथ 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। नीमराणा (कोटपूतली-बहरोड़) क्षेत्र में बारिश के आसार हैं। आसमान में चारों तरफ बादल छाए हुए हैं। क्षेत्र में सुबह का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। टोंक की दूनी तहसील के घाड़ पंचायत मुख्यालय पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।

सुबह 7.45 बजे बारिश शुरू हुई। करीब 20 मिनट तक बारिश का दौर चला। अभी भी बादल छाए हुए हैं। सोमवार रात को बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में बादल छाए रहे और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम हवाएं चलीं। बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों में भी कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम में आए इस बदलाव से यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रात में लोगों को फिर से कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। टोडाभीम (करौली) में मंगलवार सुबह 7 बजे से अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। इस दौरान तापमान में गिरावट आने से लोगों को ठंड का अहसास हुआ। सुबह 9 बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही।

बाड़मेर सबसे गर्म रहा, पारा 35 के पार
बाड़मेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जालौर के कुछ इलाकों में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिला। यहां कल दिन का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोधपुर में तापमान 33.2, जैसलमेर में 32.1, बीकानेर में 31.3, गंगानगर में 28.2, चित्तौड़गढ़ में 33.8, भीलवाड़ा में 31, उदयपुर में 30.8, जयपुर में 29.5 और चूरू में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader