जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से राष्ट्र निर्माण में राजस्थान के व्यापारियों की भूमिका विषय पर संवाद कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करेंगे। तैयारियों को अंतिम रूप देने में फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्य सचिव नरेश सिंघल, गिरधारी खंडेलवाल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव विकास अग्रवाल, वुमन विंग एडवाइजर पूजा अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीलम मित्तल, सहसंयोजक प्रशांत शर्मा, सदस्य विनय गोधा, विजय अग्रवाल के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
उपराष्ट्रपति शाम 5 बजे एयरपोर्ट से सीधे होटल मैरियट फोर्टी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां फोर्टी से सम्बन्धित प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों की ओर से उपराष्ट्रपति का अभिनंदन भी किया जाएगा।