---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान के Bhilwara में अवैध बजरी गतिविधियों का हुआ भंडाफोड़, खान विभाग ने अपने कब्ज़े में लिए 11 वाहन

---Advertisement---

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क – खान विभाग की भीलवाड़ा व बिजौलिया टीम ने अवैध बजरी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 वाहन जब्त कर संबंधित थानों को सौंपे। टीम ने 150 टन अवैध बजरी भी जब्त की है। एसएमई ओपी काबरा ने बताया- विभाग की टीम ने बड़लियास में तीन ट्रैक्टर व एक ट्रेलर जब्त कर बड़लियास थाने को सौंपे।

इसी प्रकार अवैध बजरी परिवहन करते पाए जाने पर 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर बागोर थाने को सौंपी। भीलवाड़ा एमई टीम ने स्वयं 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर रायपुर थाने को सौंपी। भीलवाड़ा के अधीक्षण अभियंता ओपी काबरा के निर्देशन में एमई भीलवाड़ा महेश शर्मा व एमई बिजौलिया प्रवीण अग्रवाल की टीमों ने औचक जांच के दौरान इन वाहनों को जब्त किया।

काबरा ने बताया- एमई बिजौलिया प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में फोरमैन गिरिराज मीना की टीम ने मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर मांडलगढ़ थाने को सौंपी। क्षेत्र के सभी खनिज अभियंताओं एवं सहायक खनिज अभियंताओं को अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए औचक निरीक्षण एवं रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader