प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क –राजस्थान में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की खबर है। जहां प्रतापगढ़ पुलिस ने तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की है। साथ ही 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 20 किलो 820 ग्राम ब्राउन शुगर और तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे ट्रक को जब्त किया गया, यह ब्राउन शुगर मणिपुर से लाई गई थी। ब्राउन शुगर लेकर आ रहा ट्रक पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने एनडीटीवी से खास बातचीत करते हुए बताया कि कोतवाली थानाधिकारी दीपक बंजारा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रठांजना थाना क्षेत्र के पलथान निवासी लड्डू उर्फ घनश्याम बैरागी जो फिलहाल शहर के तिलक नगर में रहता है, मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त है. सोमवार को वह अपने ट्रक में बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर आ रहा है, सूचना की पुष्टि होने पर कोतवाली थाने के सामने नाकाबंदी की गई।
पुलिस को धोखा देने के लिए अपनाया यह तरीका
नाकाबंदी के दौरान मंदसौर की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम घनश्याम बैरागी बताया। क्लीनर की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बसाड़ निवासी पुष्कर लाल मीना बताया। बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तेली गली निवासी पुष्कर लाल तेली बताया, जो ट्रक चलाता है। पूछताछ में पता चला कि ट्रक घनश्याम बैरागी का है। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो पाया कि डीजल टैंक को स्कीम बनाकर दो हिस्सों में बांटा गया था। एक हिस्से में डीजल भरा था और दूसरे हिस्से में पॉलीथिन की थैलियों में मैला पदार्थ भरा था, जिसे बाहर निकालकर जांच करने पर ब्राउन शुगर क्रूड निकला।
मणिपुर से लाया गया ब्राउन शुगर क्रूड
14 थैलियों में भरे इस क्रूड का वजन किया गया तो यह 20 किलो 820 ग्राम निकला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि वह यह ब्राउन शुगर क्रूड मणिपुर से ला रहा था।
कोतवाली थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि वह यह ब्राउन शुगर क्रूड किसे सप्लाई करने जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही, कोतवाली थानाधिकारी दीपक बंजारा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है जो उसके वित्तीय लेन-देन और तस्करी के जरिए अर्जित संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाएगी। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके के तस्करों में दहशत का माहौल है।