---Advertisement---

National News: ज्ञानेश कुमार नए मुख्य चुनाव आयुक्त : राहुल की असहमति, गांधी ने जारी किया डिसेंट नोट, कहा – हम अहंकार में काम नहीं कर सकते

---Advertisement---

नई दिल्ली। देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में ज्ञानेश कुमार के नाम की घोषणा देर रात कर दी गई है। इसे लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें गृह मंत्री अमित और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार नए सीईसी के लिए 5 नामों की सूची दी गई थी, लेकिन राहुल ने नामों पर विचार करने से इनकार कर दिया। 

बैठक के बाद राहुल गांधी ने डिसेंट नोट जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इसलिए यह बैठक नहीं होनी चाहिए थी। वहीं कांग्रेस ने कहा कि हम अहंकार में काम नहीं कर सकते। बैठक स्थगित करनी थी, ताकि सुप्रीम कोर्ट जल्द फैसला कर सके। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader