---Advertisement---

Rajasthan News: Rajasthan के इस जिले में पुलिसकर्मियों ने भरा सफाईकर्मी की बेटी का मायरा, 1 लाख 31 हजार कैश समेत दिया इतना कुछ

---Advertisement---

नागौर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान में शादियों में दहेज देने का रिवाज है। शादियों में दहेज देने का रिवाज कुछ वजहों से वायरल भी होता रहता है। हाल ही में दहेज देने का एक मामला सामने आया था। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें दहेज देने का एक वीडियो सामने आया था जो काफी चौंकाने वाला था। क्योंकि इसमें नागौर में हुई एक शादी में 1 करोड़ 51 लाख रुपए नकद, 25 तोला सोना, 5 किलो चांदी और शहर में 2 प्लॉट दहेज में दिए गए थे। अब नागौर जिले से ही एक और अलग तरह के दहेज की खबर आई है। दरअसल, नागौर में पुलिसकर्मियों ने मिलकर एक सफाईकर्मी की बेटी की शादी में दहेज दिया। मेड़ता पुलिस के अफसरों ने मिलकर सफाईकर्मी की बेटी की शादी में 1 लाख 31 हजार रुपए नकद, एलईडी टीवी, फ्रिज और परिजनों के कपड़े दहेज में दिए।

शादी में दहेज लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी
सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर लड़की का दहेज देने का सोचा और दहेज का सामान आदि लेकर कैलाश की बेटी की शादी में पहुंच गए। जहां कैलाश और उनके परिवार वाले बेहद खुश हुए, आभार जताया और उनकी आंखों में आंसू आ गए कि ऐसा स्टाफ सभी कर्मचारियों को मिलना चाहिए। 

सीआई धर्मेश दायमा ने बताया कि कैलाश हमारे यहां लंबे समय से काम करते हैं, इसलिए वो हमारे परिवार की तरह हैं. इसलिए हमने उनकी बेटी की शादी में दहेज देने का सोचा और हम सभी पुलिसकर्मी एकत्रित होकर दहेज लेकर इस शादी में पहुंच गए. हम सभी खुश हैं कि हम अपने स्टाफ के बच्चों की शादी में पहुंचे और एक दूसरे की मदद भी की। बता दें कि नागौर जिले में दहेज के कई चौंकाने वाले मामले सामने आ चुके हैं। नागौर में ही एक रिटायर्ड शिक्षक ने अपने भतीजे को 2 करोड़ रुपए का नकद दहेज दिया था।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader