---Advertisement---

Rajasthan News: प्रदेश में फिर से लौटी सर्दी : कई जिलों में अल सुबह हल्की बूंदाबांदी, ओले गिरने की आशंका

---Advertisement---

जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव शुरू हो गया था और इस बदलाव के कारण अल सुबह जयपुर, शेखावाटी  क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में बारिश हुई। वहीं अभी भी जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। इससे पहले देर रात जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में भी मौसम बदला और हल्की बारिश-बूंदाबांदी का दौर चला। मौसम विभाग ने 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बदले इस मौसम का प्रभाव अगले 2 दिन यानी 20 फरवरी तक देखने को मिल सकता है। 19 फरवरी के दिन इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। इस दिन बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिरने की आशंका है। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आंधी भी चलेगी।

श्रीमाधोपुर (सीकर) और आसपास के क्षेत्रों में सुबह करीब 5 बजे हल्की बारिश शुरू हुई। सुबह 8:30 बजे तक शहर में रुक-रुककर बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा। तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। फतेहपुर (सीकर) में मंगलवार सुबह की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हुई। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और सर्दी का असर फिर बढ़ गया है।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader