---Advertisement---

Rajasthan News: ओवरलोड ट्रक की चपेट में आया Mahakumbh से लौट रहा पूरा परिवार, मां, सास व ससुर की मौके पर ही मौत

---Advertisement---

भरतपुर न्यूज़ डेस्क –   कुंभ से लौट रहे नदबई क्षेत्र के गांव उटार्दा के श्रद्धालुओं का वाहन हादसे का शिकार हो गया। इटावा के पास एक ओवरलोड ट्रक ने तेज गति से संतुलन खोकर स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार चालक मोहन सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी उटार्दा शनिवार सुबह अपनी स्विफ्ट कार में हलैना थाना क्षेत्र के गांव बिजवारी निवासी अपनी मां लीला देवी, मौसी राजकुमारी पत्नी मानसिंह व ससुर बच्चू सिंह व सास कमलेश देवी को लेकर कुंभ गया था। सोमवार सुबह चालक मोहन सिंह कुंभ स्नान कर वापस लौट रहा था।

इसी दौरान जसवंत नगर इटावा के पास एक ओवरलोड ट्रक ने संतुलन खो दिया और तेज गति से स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार चालक मोहन सिंह के ससुर बच्चू सिंह, मां लीला देवी व सास कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक मोहन सिंह व मौसी राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अस्पताल में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया।एक ओर जहां हादसे की खबर पर गांव में मातम छा गया, वहीं दूसरी ओर अन्य परिजन गमगीन हो गए। आसपास के ग्रामीण भी परिजनों को सांत्वना देते नजर आए। समाचार लिखे जाने तक मृतक के शव गांव नहीं पहुंचे थे।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
डीग के गांव बहताना के पास रविवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस ने मृतक के शव का रेफरल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।बताया जाता है कि सोमवार सुबह राहगीरों ने गांव बहताना के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मृतक की पहचान गांव खोहरी निवासी 34 वर्षीय नरेश पुत्र जय सिंह हरिजन के रूप में हुई। सोमवार सुबह मृतक नरेश के भाई सतीश व चचेरे भाई अजय ने शव को डीग लाकर पोस्टमार्टम के लिए रेफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

परिजनों का कहना है कि मृतक नरेश की छोटी बहन की 6 मार्च को शादी है। परिवार में इसी की तैयारियां चल रही थीं। नरेश अपनी बहन की शादी के कार्ड डीग में बांटने व रिश्तेदारों में देने के बाद रविवार देर रात बाइक पर सवार होकर डीग से अपने गांव खोहरी जा रहा था। इस दौरान गांव बहताना के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है और शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। सदर थाना डीग के सहायक उपनिरीक्षक हरवीर सिंह ने पंचनामा कार्यवाही कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।मृतक के दो पुत्र हैं।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader