पाली न्यूज़ डेस्क – पाली से प्रयागराज महाकुंभ गए यात्रियों ने टूर कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए 10 फरवरी को पाली से दो बसों में 100 यात्री रवाना हुए थे। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बुजुर्ग हैं। टूर 18 फरवरी को वापस पाली पहुंचेगा। यात्रियों का कहना है कि यात्रा शुरू करने से पहले ट्रैवल एजेंसी ने प्रत्येक यात्री से 6501 रुपए लिए और दो वक्त का खाना, चाय, नाश्ता और ठहरने की व्यवस्था करने का वादा किया। उन्हें 23 तीर्थ स्थलों पर ले जाने का वादा किया, लेकिन सभी तीर्थ स्थलों पर नहीं ले गए।
इनमें 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि चित्रकूट, सती अनुसूया, गुप्त गोदावरी और नेमिषारण्य के दर्शन भी शामिल थे, लेकिन वहां नहीं ले गए। यात्रियों ने वीडियो जारी कर बताई परेशानी, टूर ऑपरेटर ने कहा- अच्छी व्यवस्था की गई थीयात्री बस से गए यात्रियों ने अब एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा- बस संचालक न तो ढंग का खाना दे रहा है और न ही तय तीर्थ स्थलों पर ले जा रहा है। इस मामले में बस संचालक मनोहर दास का कहना है कि मैंने जो वादे किए थे, वे सभी पूरे किए हैं। सभी सुविधाएं मुहैया कराई हैं।
बोला- बीमार होने का डर
मरीज पवन कंवर ने कहा- सुविधाओं के नाम पर समय पर खाना भी नहीं मिल रहा है। बीमार होने का डर बना हुआ है। सुविधाएं न मिलने से खुशियां कम हो गई हैं। ट्रैवल एजेंसी की ओर से बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन मिला कुछ नहीं।