सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क – कहते हैं वैलेंटाइन डे प्यार का प्रतीक है, इस दिन प्रेमी एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं। एक तरह से ये दिन प्रेमियों के लिए बेहद खास होता है. लोग इसे सेलिब्रेट करते हैं. अपने पार्टनर के साथ खास पल बिताते हैं. इसी कड़ी में वैलेंटाइन डे पर राजस्थान के कोटा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, मामला जानकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. कोटा जिले के नयापुरा इलाके में स्थित गुजराती कॉलोनी के मुखिया और उनकी पत्नी की एक होटल में बेहद दर्दनाक तरीके से मौत हो गई।
वैलेंटाइन डे पर पति-पत्नी की मौत
60 वर्षीय राजू गुजराती और उनकी 58 वर्षीय पत्नी नर्मदा गुजराती कोटा के रहने वाले थे। वे पुराने कपड़े लेने और बर्तन देने का काम करते थे। कोटा के अलावा उनका कारोबार कई अन्य शहरों में था। सवाई माधोपुर जिले में उनका पुश्तैनी मकान था.वे 15 दिन पहले किसी काम से वहां गए थे। घर की सफाई करने के बाद वे ताला लगाकर वापस आ रहे थे। वे अपने साथ कपड़ों के भारी बैग भी लाए थे। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की रात को उन्होंने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में कमरा किराए पर लिया और अपने कमरे में सो रहे थे।
साथ ही उन्होंने कपड़ों के बैग भी वहीं रख दिए थे। वैलेंटाइन डे के अगले दिन 15 फरवरी को जब दोनों 9 बजे तक नहीं जागे तो होटल स्टाफ को शक हुआ और उन्होंने उनका कमरा खोला। कमरे के अंदर की हालत देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कमरा खोलने पर पता चला कि बैग के नीचे दबने से उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई।दोपहर को उनके परिजनों को सूचना दी गई और कल रात शवों को कोटा लाया गया। आज दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना सवाई माधोपुर जिले में हुई। कल रात ही दोनों के शव कोटा लाए गए।सवाई माधोपुर जिले की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजू गुजराती गुजरात के अहमदाबाद के चरारा गांव का सरपंच था। वह कभी राजस्थान तो कभी गुजरात जाता रहता था।