---Advertisement---

Rajasthan News: चुरू जिले के ददरेवा में किसान की कुंद में गिरकर हुई मौत, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप

---Advertisement---

चुरू न्यूज़ डेस्क – सादुलपुर के ददरेवा गांव में सोमवार को किसान कृष्ण कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई। राजगढ़ थाने के एसएचओ राजेश कुमार सिहाग के अनुसार घटना दोपहर करीब दो बजे की है। सांवताराम जाट का पुत्र कृष्ण कुमार रोही क्षेत्र में स्थित तालाब से पानी भर रहा था।

इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि तालाब के आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिस कारण यह हादसा हुआ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना के बाद क्षेत्र के अन्य तालाबों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का भी निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader