---Advertisement---

Rajasthan News: Rameshwar Meena बने Bundi जिले के नए BJP जिलाध्यक्ष, पहली बार मीणा समाज के नेता को मिली ये जिम्मेदारी

---Advertisement---

बूंदी न्यूज़ डेस्क – बूंदी भाजपा ने सोमवार शाम पांच बजे मीना समाज के प्रभावशाली नेताओं में शुमार रामेश्वर मीना को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। बूंदी में यह पहला मौका है जब किसी मीना समाज के नेता को जिला संगठन की कमान सौंपी गई है। इस नियुक्ति से पहले दोपहर में चुनाव अधिकारी दिनेश दाभाई और राज्यमंत्री सुमित गोदारा ने रामेश्वर मीना से अहम बातचीत की।

सूत्रों के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री हीरा लाल नागर ने मीना वोट बैंक को मजबूत करने के लिए यह रणनीतिक फैसला लिया। सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त रामेश्वर मीना का परिवार लंबे समय से भाजपा से जुड़ा हुआ है। उनकी पत्नी आशा मीना बूंदी की उप जिला प्रमुख रह चुकी हैं। माना जाता है कि उनका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी गहरा जुड़ाव है। इससे पहले वे मीना समाज के जिला अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। इस नियुक्ति को भाजपा की मीना समाज को एकजुट करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। नियुक्ति की घोषणा के बाद मीना समाज और भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

मीना वोटों को लुभाने की कोशिशें
सूत्रों के अनुसार, भाजपा कांग्रेस के मीना वोट बैंक को लुभाने के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू कर रही है, ताकि बिखर कर कांग्रेस के पक्ष में गए वोट बैंक की भरपाई की जा सके।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader