---Advertisement---

Rajasthan News: Rajasthan Budget 2025 से पहले Bundi जिले में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, विधायक Ashok Chadna ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

---Advertisement---

बूंदी न्यूज़ डेस्क – राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले बूंदी जिले में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। पूर्व मंत्री और हिंडोली से तीसरी बार विधायक बने अशोक चांदना ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में जुटने की अपील की है। इस प्रदर्शन में हिंडोली-नैनवा और बूंदी के किसान भी शामिल होने जा रहे हैं, जो अधिकारियों को ज्ञापन देने के साथ ही अपने ऊपर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ विरोध जताएंगे।

पंचायत समिति के सामने दिया जाएगा धरना

चांदना ने कहा, ‘बजरी माफिया और भारतीय जनता पार्टी के नेता मिलकर दलित-आदिवासी लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं। हाल ही में इससे जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने इसके खिलाफ आवाज उठाने और 18 फरवरी को पंचायत समिति के सामने धरना देने का निर्णय लिया है। अगर कांग्रेस पार्टी के नेता दलितों और आदिवासियों की आवाज नहीं उठाएंगे तो उनकी आवाज उठाने वाला कोई नहीं रहेगा। मैं हिंडोली-नैनवा और बूंदी जिले के किसान भाइयों और कांग्रेस पार्टी के हर नेता-कार्यकर्ता से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे इस ज्ञापन प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हों, ताकि भविष्य में इस तरह के अत्याचार न हों।’

चांदना ने वीडियो शेयर कर सरकार से पूछे सवाल

कुछ दिन पहले अशोक चांदना ने मारपीट का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल किया था और सरकार से कई सवाल पूछे थे। उन्होंने लिखा था, ‘हिंडोली में पुलिस अफसरों की मौजूदगी में भाजपा नेता किसानों की पिटाई कर रहे हैं। क्या भजनलाल सरकार इन किसानों को न्याय दे पाएगी? इससे पहले भी अशोक चांदना ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर एक दलित युवक को थाने ले जाकर पीटने का वीडियो जारी किया था।

क्या है पूरा विवाद? आसान शब्दों में समझें

8 फरवरी 2025 को विधायक अशोक चांदना ने एक वीडियो शेयर किया था, यह भाजपा नेता सीपी गुंजल और कांग्रेस नेता आमोद शर्मा के बीच मारपीट का है। दोनों के बीच 100 बीघा सरकारी जमीन को लेकर विवाद है। दोनों नेताओं का कहना है कि इस पर उनका कब्जा है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और नेताओं ने एक दूसरे के कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस ने बीच बचाव कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader