---Advertisement---

Rajasthan News: एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत Karauli में पकड़े गए 159 अपराधी, 93 टीमों ने 500 से अधिक स्थानों पर की थी दबिश

---Advertisement---

करौली न्यूज़ डेस्क – करौली पुलिस ने दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए 159 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आईजी भरतपुर राहुल प्रकाश के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में 382 पुलिसकर्मियों की 93 टीमों ने जिले में 512 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में 50 गिरफ्तारी वारंटी, 16 स्थाई वारंटी, एक इनामी अपराधी और जघन्य मामलों में वांछित दो अपराधी शामिल हैं। इसके अलावा सामान्य अपराधों में वांछित 13, आबकारी अधिनियम में 16 और एनडीपीएस के एक मामले में एक आरोपी को भी पकड़ा गया। अभियान के दौरान अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने 1365 देशी शराब की बोतलें, 76 बीयर की बोतलें, 165 बीयर केन, 73 अंग्रेजी शराब की बोतलें और 26 हाफ बोतलें जब्त कीं।

इस दौरान 13 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ भी कार्रवाई की, जिसमें दो मामले दर्ज किए गए और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 6 टन अवैध बजरी और 6 टन अवैध पत्थर जब्त किए गए। लोंगरा थाना पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader