---Advertisement---

Rajasthan News: Jalore जिले में बाइक सवार पर बिजली का तार गिरने से मचा हड़कंप, कई घंटे तक रास्ते पर लगा रहा जाम

---Advertisement---

जालौर न्यूज़ डेस्क – शहर में सोमवार शाम करीब सवा छह बजे राजेंद्र नगर में एक बस की वजह से बिजली का तार टूट गया। सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कार्मिक मौके पर पहुंचे। डिस्कॉम कार्मिकों को देखते ही लोग भड़क गए। कार्मिकों और लोगों के बीच काफी देर तक बहस हुई। दरअसल, पिछले दो दिनों से राजेंद्र नगर में लग्जरी बसों के गुजरने से तार टूटने और स्पार्किंग की समस्या बनी हुई है। रविवार शाम को भी एक बस के गुजरने से तार टूट गया था। ऐसे में देर रात तीन बजे बिजली सप्लाई शुरू हो सकी।

राजेंद्र नगर के लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि दो दिन में पांच बार बिजली के तार टूट चुके हैं और डिस्कॉम कार्मिक यहां आते हैं और तारों में जोड़ बनाकर चले जाते हैं। उनके द्वारा इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में डिस्कॉम कार्मिकों और लोगों के बीच कई घंटों तक बहस हुई। गुस्साए लोगों ने कहा कि अब तारों में जोड़ नहीं बनाने दिया जाएगा। उन्होंने मांग की कि इन तारों के बीच पोल लगाकर उन्हें ऊपर किया जाए या फिर नई लाइन बिछाकर इसे सही किया जाए।

बड़ा हादसा टल गया
शाम करीब सवा छह बजे एक लग्जरी बस राजेंद्र नगर से गुजरी। चालक की लापरवाही के कारण बस तारों के संपर्क में आ गई। जिससे तारों से चिंगारियां निकलने लगीं। हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ। बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस से चिंगारियां निकलती देख पीछे से आ रहा एक मोटरसाइकिल सवार नीचे गिर गया। गनीमत रही कि तार टूटकर उसके पास गिरे, जिससे वह बच गया।

रूट डायवर्ट होने से बढ़े हादसे
जालोर महोत्सव के चलते 15 फरवरी से भारी वाहनों को अस्पताल चौराहा से राजेंद्र नगर होते हुए लेटा ब्रिज की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। ऐसे में शिवाजी नगर चौराहा से कॉलेज तिराहा तक का रूट सिर्फ जालोर महोत्सव के लिए ही इस्तेमाल किया जा रहा था। वहीं राजेंद्र नगर में स्लीपर कोच बसों की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वहां से गुजरते समय बार-बार तार टूटने की समस्या हो रही थी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader