अलवर न्यूज़ डेस्क – जयपुर पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिस इंस्पेक्टर सीआई फतेह सिंह चौधरी (53) की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस इंस्पेक्टर अलवर के मुंडावर के माजरा गांव से सुबह 5 बजे से पहले कार में ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। राजगढ़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अलवर अस्पताल लाने पर उनकी मौत हो गई।
सुबह जयपुर जाने के लिए गांव से निकले थे
मृतक के परिजनों ने बताया कि मुंडावर के माजरा गांव निवासी पुलिस इंस्पेक्टर फतेह सिंह चौधरी मंगलवार सुबह 5 बजे से पहले जयपुर जाने के लिए गांव से निकले थे। अपनी कार से जयपुर जाते समय सुबह करीब साढ़े पांच बजे राजगढ़ के पास बावड़ी मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत मालाखेड़ा अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया।
वे 12 फरवरी को घर आए थे
परिजनों ने बताया कि अलवर आने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फतेह सिंह 12 फरवरी की शाम छुट्टी पर घर आए थे। 5 दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतक की एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। मृतक का भाई सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर है। दूसरा भाई समाजसेवी है।