बीकानेर न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अपना अभियान और तेज कर दिया है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को तीन पिस्तौल और 52 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस ने आरोपियों से हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों का पहले भी है आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित, राहुल और मोहित के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये तीनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। अवैध हथियारों के साथ पकड़े जाने के बाद पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार कहां से लाए गए थे और किस मकसद से इनका इस्तेमाल किया जाना था।
पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि इस पूछताछ के जरिए हथियारों की अवैध तस्करी से जुड़े कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इन हथियारों का इस्तेमाल किसी बड़ी साजिश के लिए तो नहीं किया जाना था।
अपराधियों पर पुलिस की नकेल लगातार जारी
बीकानेर पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है और अवैध हथियारों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख्त कदम उठा रही है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने साफ तौर पर कहा है कि जिले में अवैध गतिविधियां बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस के इस अभियान से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।