---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान बजट की रणनीति के लिए कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, वीडियो में जाने प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने क्या किया प्रॉमिस ?

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। 18 फरवरी तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं होने के बाद एक बार फिर 19 फरवरी से राजस्थान विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने जा रही है। राजस्थान विधानसभा 2025 का बजट 19 फरवरी को पेश किया जाएगा। यह बजट राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश करेंगी। जिसकी सभी तैयारियों को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार दोपहर अंतिम रूप दे दिया है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कल यानि 19 फरवरी को विधानसभा में होने वाले आगामी दिनों के लिए अपनी रणनीति के लिए कमर कस ली है।

<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="496" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान इवनिंग न्यूज़ 18 फरवरी 25, नरेश मीणा को मिली जमानत, कल आएगा राजस्थान बजट 2025″ width=”882″>

कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल
इसी कड़ी में बजट पेश होने से पहले कांग्रेस कल यानि बुधवार को विधायक दल की बैठक करने जा रही है। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में विधानसभा की साइड लॉबी में सुबह 10 बजे होगी। जिसमें वह सदन में विपक्ष की आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि कल यानि 17 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

बैठक में क्या कहा गया
विधानसभा अध्यक्ष टीकाराम जूली के साथ सर्वदलीय बैठक में कहा गया कि हमारी मंशा सदन में सकारात्मक माहौल बनाने और जनता के हित में बजट को सुचारू रूप से पेश करने की है।

राइजिंग राजस्थान के बाद पहला बजट
राइजिंग राजस्थान के बाद यह पहला बजट होगा, इसीलिए उम्मीदें बढ़ गई हैं। कई सेक्टर ऐसे हैं जिनमें राजस्थान सरकार बड़ी घोषणाएं कर सकती है। पिछले एक महीने में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अलग-अलग समूहों से संवाद किया है, जनता से फीडबैक लिया है, इसका असर भी बजट में दिखने की उम्मीद है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader