---Advertisement---

JDA Awasiya Yojna: जोधपुर में सस्ते घर खरीदने के लिए हो जाएं तैयार, JDA ला रहा नई स्कीम

---Advertisement---

Rajasthan E Khabar: यदि आप जोधपुर शहर के आसपास सस्ते घर खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए बड़ी गुड न्यूज़ है. जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) जोधपुर की पहली फार्म हाउस स्कीम लाने जा रहा है. इसे जल्द ही लांच किया जा सकता है. दईजर इलाके के पास राजस्व गांव उजलिया की सरहद में तीन खसरों में इस स्कीम को लॉन्च किया जाएगा जिसके लिए JDA के वरिष्ठ अधिकारियों ने खाका तैयार कर लिया है.

वहीँ अभी तक फॉर्म हाउस की दरों को लेकर फैसला नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि फार्म हाउस की रेट का फैसला JDA एक कमेटी बनाकर करेगा.जोधपुर जिले की यह पहली स्कीम है जहाँ फॉर्म हाउस बेचे जाएंगे.

JDA के आयुक्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व गाँव उजलिया के खसरा संख्या 33,51 व 52 की 200 बीघा जमीन के उपर यह स्कीम को प्रस्तावित किया गया है. 

मार्केट व पार्क किए जाएंगे विकसित

इस स्कीम को विकसित करने के लिए यहाँ 30,40,60 और 100 फीट चौड़ी सडकें बनाई जाएगी. फार्म हाउस 1500 वर्गमीटर से  4000 वर्ग मीटर तक होंगे। इसमें सुविधाओं के तौर पर मार्केट व पार्क भी बनाए जाएंगे. 

बेहतरी के लिए नक्शा रिविजन

JDA के आयुक्त उत्साह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि फॉर्म हाउसिंग योजना को और बेहतरीन बनाने के लिए एक प्राइमरी नक्शा तैयार किया गया था जिसे अधिकारियों के साथ मीटिंग में रिवाइज किया जा रहा है. उम्मीद यह की जा रही है कि JDA इस नई हाउसिंग स्कीम को नए साल से ठीक पहले लॉन्च कर सकता है.

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader