---Advertisement---

Hero Splendor EV का इन्तजार ख़त्म, इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में हुई लॉन्च

---Advertisement---

Hero Splendor EV: भारतीय युवाओं की मनपसंद बाइक Hero Splendor जल्द ही मार्केट में अपना इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है. Hero Splendor मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है ऐसे में लॉन्च होते ही कम्पनी को तगड़ी सेल की उम्मीद है. 

Hero Splendor का इलेक्ट्रिक वर्जन काफी ख़ास रहने वाला है. यह बाइक जबरदस्त रेंज के साथ मार्केट में लॉन्च होगी. लॉन्च होने से पहले ही यह बाइक हर मध्यमवर्गीय परिवार में चर्चा का विषय बनी हुई है. पेट्रोल की बढती कीमतों की वजह से इन दिनों लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की और जा रहे है ऐसे में यह बाइक ऑटो बाजार में एक क्रान्ति से कम नहीं होगी. इस खबर में हम आपको Hero Splendor Ev वर्जन की पूरी जानकारी देने वाले है. 

Hero Splendor EV Bike

Hero Splendor Ev Look –New Design

Hero Splendor Ev के लुक में इस बार कंपनी ने कई सारे चेंज किए है. Hero Splendor के पुराने पेट्रोल वर्जन से इसे काफी अलग लुक देने की कोशिश की गई है. इस Hero Splendor Ev में डिजाइन को पूरे तरीके से बदल दिया गया है। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हेड लाइट, टेल लाइट, एक पावरफुल मोटर, घातक रेंज देने वाली बैटरी आपको मिलने वाली है. इस तरह के कई सारे फीचर्स इस बाइक को बेहद ही ख़ास बनाते है.

Hero Splendor Ev Range –152 KM Range

 Hero Splendor Ev बाइक में कम्पनी ने बेहतरीन पॉवर वाली मोटर दी है. यह बाइक इस तगड़ी मोटर की वजह से 90 KM/h तक की हाई स्पीड प्रदान कर सकती है. इस बाइक को महज 6-7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये बाइक 152 किलोमीटर तक चल सकती है. इस बाइक के लॉन्च होते ही मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटी की खरीददारी में गिरावट की संभावना है.

Hero Splendor Ev Ex Showroom Price – 1.28 Lakh Rupees

यदि आप Hero Splendor Ev खरीदने की सोच रहे है तो आपको इसकी कीमत भी जान लेनी चाहिए. इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरूआती कीमत 1.28 लाख रूपए (Ex Showroom) रहने वाली है. वहीँ इस बाइक का टॉप मॉडल 1.48 लाख रूपए में मिल जाएगा. Hero Splendor Electric Mode में आने की वजह से काफी किफायती साबित होने वाली है.

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader