---Advertisement---

Crime News: पश्चिम बंगाल से राजस्थान आकर करते थे आधार कार्ड से ठगी का काम, रेड में हुआ बड़ा खुलासा

---Advertisement---

Crime News, झुंझुनू: पुलिस ने आधार कार्ड फ्रेंचाइजी और नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 5 लैपटॉप, 26 सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 5 क्रेडिट कार्ड, 2 रजिस्टर, 46 आधार इनरोलमेंट ऑपरेटर आवेदन फॉर्म, एक चेक बुक, दस सेविंग अकाउंट कॉम्बो किट और तीन स्टैम्प बरामद किए गए हैं।

60 लाख की ठगी का खुलासा
एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि साइबर शील्ड अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में माना है कि वे राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में करीब 60 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर चुके हैं। इनमें से सिर्फ कोटा में ही 5 लाख रुपये की ठगी की गई है। आरोपी व्हाट्सएप पर फ्रेंचाइजी के नाम पर मैसेज भेजते थे। जब कोई उनसे संपर्क करता, तो वे रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे जमा करवाते और दो दिन में प्रक्रिया पूरी करने का वादा करके उन्हें धोखा देते। बाद में संपर्क तोड़ देते थे।

पश्चिम बंगाल से बुलाए गए आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में से सरजीत गुर्जर, जो सरदारशहर का निवासी है, ने ऑनलाइन ठगी के लिए पश्चिम बंगाल के दो अन्य आरोपियों को हवाई जहाज से बुलवाया। दोनों आरोपी, पार्थो रॉय और आनिंदे सरकार, जयपुर पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से झुंझुनूं आए। यहां तीनों ने किराए पर मकान लेकर ठगी का खेल शुरू कर दिया। पुलिस अब आरोपियों का पश्चिम बंगाल से आपराधिक रिकॉर्ड मंगवा रही है और यह जांच कर रही है कि वे और किन-किन जगहों पर ठगी में लिप्त रहे हैं।

किराए के मकान में बना रखा था ठगी का अड्डा
आरोपी पिछले 15-20 दिनों से झुंझुनूं के पंचदेव मंदिर क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। शुक्रवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि शहर के फौज मोहल्ले में कुछ संदिग्ध युवक किराए पर रह रहे हैं और ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। कोतवाली थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी। वहां सरदारशहर निवासी सरजीत गुर्जर, पश्चिम बंगाल के पार्थो रॉय और आनिंदे सरकार को गिरफ्तार किया गया।

ठगी का सामान बरामद
मौके से आरोपियों के पास से ठगी में उपयोग होने वाले उपकरण और दस्तावेज बरामद किए गए। इनमें लैपटॉप, सिम कार्ड, आधार एनरोलमेंट फॉर्म, चेक बुक, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज शामिल हैं। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है और संभावना है कि इस गिरोह से जुड़े और भी मामले उजागर हो सकते हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  • सरजीत गुर्जर पुत्र दलवीर गुर्जर (सरदारशहर)
  • पार्थो रॉय पुत्र उत्पल रॉय (बिष्णुपुर, पश्चिम बंगाल)
  • आनिंदे सरकार पुत्र जयप्रकाश सरकार (नघाटा तुंगी, पश्चिम बंगाल)


पुलिस का कहना है कि यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से ठगी करता था और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader