---Advertisement---

Jaipur News: देश की सेवा के लिए सालभर काम करता है स्काउट- मंत्री दिलावर

---Advertisement---

Jaipur Desk, जयपुर। आचार्य कुलम खेरवाड़ी जयपुर में चल रहे राज्य स्तरीय पांच दिवसीय रोवर रेंजर मूट मीट में एक दिवसीय रेंजर रोवर समागम हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि थे और अध्यक्षता राज्य सचिव नरेन्द्र औदिच्य ने की। विशिष्ठ अतिथि निदेशक शिक्षा, मंत्री की धर्मपत्नी सूरज दिलावर, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, सहायक राज्य समन्वयक विजय दाधीच थे।

समागम में ही हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के प्रदेश अध्यक्ष का शपथ ग्रहण हुआ। दिलावर ने हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स राजस्थान राज्य के प्रदेश अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। दिलावर ने कहा कि स्काउट कोई सामान्य संगठन नहीं है, ये देश की सेवा और अच्छे नागरिक बनाने के लिए साल भर विभिन्न गतिविधियां चलाता है। शिक्षा का स्तर कितना ही ऊंचा उठ जाए, जब तक संस्कार नहीं बचेंगे तब तक देश का भला नहीं हो सकता।

राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने कहा कि 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने इस संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान की, 2015 में राजस्थान सरकार से मान्यता के बाद नौ साल में ही प्रदेश में 6 लाख 70 हजार सदस्यता है जबकि भारत में 41 लाख सदस्य बन चुके हैं।

राज्य समन्वयक विजय दाधीच ने प्रदेशाध्यक्ष के अधिकार एवं कर्तव्य का वाचन किया। औदिच्य ने बताया कि महाकुंभ प्रयागराज में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के 50 अच्छे तैराक स्वयंसेवक एक महीने तक अपनी सेवाएं प्रयागराज में देने पहुंच चुके हैं। 

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader