---Advertisement---

Rajasthan News: तेज रफ्तार पिकअप की बाइक से टक्कर, 3 लोगों की मौत

---Advertisement---

अलवर। पिछले 24 घंटे के दौरान हुई 3 सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार जिले लक्ष्मणगढ़ कस्बे के कठूमर रोड़ पर जावली के तिबारे के समीप देर शाम तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार टिटपुरी निवासी बबली जांगिड और उनकी बेटी अंतिम जांगिड गंभीर रूप से घायल हो गयी। दोनों को 108 एम्बूलेंस से लक्ष्मणगढ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने बबली को मृत घोषित कर दिया।

अलवर के बगड तिराहा थाना अंतर्गत स्थानीय गांव ठेकड़ा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक कबाड़ी की दर्दनाक मौत हो गई। हरियाणा निवासी 35 वर्षीय उल्फत खान ने ठेकड़ा के समीप एक महीने पहले ही कबाड़ी की दुकान खोली थी। वह सोमवार शाम अपनी दुकान बंद कर सड़क पार कर घर जा रहा था, तभी रोड क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन चालक उसको टक्कर मार कर फरार हो गया।
एक अन्य हादसे में अलवर के सदर थाना अंतर्गत छठी मील के समीप स्विफ्ट डिजायर कार की चपेट में आने से परीक्षा देने आए दो युवकों में से एक की मौत हो गई। हरियाणा पुनहाना थाना क्षेत्र के कुड़लाना गांव निवासी 25 वर्षीय मोइन खान और उसका साथी इस्ताख बाइक से अलवर लॉड्र्स यूनिवर्सिटी में पेपर देने के लिए आ रहे थे, तभी छठी मील के समीप तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे मोइन की मौत हो गई वहीं इस्ताख को गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय स्थित आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader