---Advertisement---

Rajasthan News: Kota दयोदय एक्सप्रेस की एक यात्रा फरवरी में आंशिक रूप से रद्द रहेगी

---Advertisement---

कोटा न्यूज़ डेस्क, उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल में हिरनोदा-फुलेरा-भांवसा रेल खण्ड पर स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण कोटा मंडल होकर जाने वाली दो ट्रेन एक ट्रिप निरस्त रहेगी। वहीं दयोदय एक्सप्रेस और आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस एक ट्रिप आंशिक निरस्त रहेगी।

निरस्त ट्रेनें -गाड़ी संख्या 79601 अजमेर-गंगापुर सिटी एवं गाड़ी संख्या 79602 गंगापुर सिटी-अजमेर 1 फरवरी को दोनों दिशाओं अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

-गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर 2 फरवरी को दोनों दिशाओं अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्त ट्रेनें

-गाड़ी संख्या 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर एवं गाड़ी संख्या 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस खातीपुरा-अजमेर के बीच दोनों दिशाओं में 2 फरवरी को आंशिक निरस्त रहेगी।

-गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर 1 फरवरी एवं गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 2 फरवरी को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर सांगानेर-अजमेर के बीच दोनों दिशाओं में आंशिक निरस्त रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस संबंध में संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्री ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस अथवा रेल मदद 139 से प्राप्त कर यात्रा करें।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader