---Advertisement---

Rajasthan News: Jaipur जवाहर नगर में तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जवाहर नगर कच्ची बस्ती विकास संघर्ष समिति ने मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष पहल की है। समिति अध्यक्ष युगल खोड़ा ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से जवाहर नगर टीला नंबर 1 पर मकर संक्रांति के दौरान घायल पक्षियों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 13, 14 और 15 जनवरी को लगाया गया, जिसमें एलएसए (लाइफ सेविंग एसोसिएशन) के डॉक्टरों ने घायल पक्षियों का उपचार किया।

पतंगबाजी के दौरान मांझे से घायल हुए पक्षियों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। जवाहर नगर थाना प्रभारी शेष नारायण ने शिविर का निरीक्षण किया और इस पहल की सराहना की। इस आयोजन को सफल बनाने में हनुमान खोड़ा, राज बहादुर, दीपक मीना, नरेंद्र कुमावत, विजय जांगिड़, नितेश सहित कई स्थानीय कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह पहल न केवल पक्षी संरक्षण का उदाहरण है, बल्कि सामुदायिक सहयोग का भी प्रतीक है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader