---Advertisement---

National News: सेना दिवस पर सेना के अटूट साहस को सलाम : मोदी

---Advertisement---

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना दिवस पर भारतीय सेना को दृढ़ संकल्प, व्यावसायिकता और समर्पण का प्रतीक बताते हुए उसके अटूट साहस को सलाम किया है। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने संदेश में कहा कि ”आज सेना दिवस पर हम भारतीय सेना के अटूट साहस को सलाम करते हैं, जो हमारे देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है। हम उन बहादुरों के बलिदान को भी याद करते हैं, जो हर दिन करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

उन्होंने कहा कि ”भारतीय सेना दृढ़ संकल्प, व्यावसायिकता और समर्पण की प्रतीक है”। हमारी सीमाओं की सुरक्षा के अलावा, हमारी सेना ने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान मानवीय सहायता प्रदान करने में भी अपनी छाप छोड़ी है। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि ” हमारी सरकार सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले कुछ वर्षों में हमने कई सुधार किए हैं और आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया है। यह आने वाले समय में भी जारी रहेगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader