जयपुर। उदयपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को कोहरे के कारण रवाना नहीं किया जा सका। यह फ्लाइट रोजाना सुबह 6:55 बजे जयपुर से उड़ान भरती है, लेकिन उदयपुर एयरपोर्ट पर कम दृश्यता की समस्या के चलते यह फ्लाइट अभी तक रुकी हुई है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि दृश्यता में सुधार होते ही फ्लाइट को रवाना कर दिया जाएगा। यात्रियों को इस देरी के कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल, मौसम विभाग से दृश्यता में सुधार की उम्मीद है।