---Advertisement---

Rajasthan News: मौलाना साहब की दरगाह के पास डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी आग, 2 लाख का सामान जलकर राख 

---Advertisement---

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में मोलाना साहब की दरगाह के पास मंगलवार रात करीब 1:30 बजे एक डिपार्टमेंटल स्टोर में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना पर पहुंची दो दमकलों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गलता गेट थाना अधिकारी ने बताया कि देर रात कंट्रोल रूम से आग की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकलों की मदद से आग पर काबू किया। लगभग रात 1.30 बजे आग जयशंकर निर्वाणी की दुकान में लगी। निर्वाणी ने बताया कि मेरी किराने की दुकान में करीब 2 लाख रुपए का समान जल कर राख हो गया। 

दमकलकर्मी उमेश ने बताया कि आग की जानकारी रात करीब 1.48 पर कंट्रोल रूम को मिली। जिस पर दमकल लेकर मौके पर पहुंचे, वहां देखा कि दुकान के अंदर से आग निकल रही हैं। आसपास के इलाके की लाइट कटवाकर पानी डाला गया़, लेकिन पानी अंदर नहीं जा रहा था, जिस पर दुकान के शटर को खोला, तो आग की लपटे बाहर की तरफ आ रही थी। दुकान में तेल और घी होने की जानकारी मिली, जिस पर तत्काल टीम ने फॉम डालकर आग को कंट्रोल किया, लेकिन तब तक समान बुरी तरह से जल चुका था।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader