---Advertisement---

Rajasthan News: लंबे समय के लिए होगी रीट पात्रता परीक्षा, इसलिए पद संख्या तय नहीं : दिलावर

---Advertisement---

जयपुर। रीट पात्रता परीक्षा में पदों की संख्या को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह पात्रता परीक्षा लंबे समय के लिए होगी, इसलिए पदों की संख्या तय नहीं की गई है। संस्कृत कॉलेज में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए दिलावर ने कहा कि पहले पात्रता परीक्षा एक तय समय के लिए होती थी, इसलिए पदों का निर्धारण किया गया था। अब यह पात्रता परीक्षा लंबे समय के लिए होगी, इसलिए हमने शिक्षक पदों की संख्या तय नहीं की है। स्कूल विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस की जगह 800 रुपए देने के सवाल पर कहा कि बजट राशि जारी होने में देरी की वजह से कुछ समय लगा है, लेकिन सभी विद्यार्थियों को राशि मिलेगी। 

हमने 800 रुपए देने का निर्णय इसलिए लिया कि यह बच्चों के लाभ का निर्णय है, क्योंकि बच्चा चाहे तो कुछ और पैसे मिलाकर अपनी पसंद की गुणवत्ता का कपड़ा लेकर ड्रेस बनवा सकता है। संस्कृत शिक्षा ऐप को लेकर कहा कि यह ऐप संस्कृत भाषा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सबसे ज्यादा काम आएगा। अन्य भाषा वाले विद्यार्थियों के लिए भी ऐप उपलब्ध रहेगा, क्योंकि यह उनके ज्ञान को बढ़ावा देने वाली गतिविधि है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader