---Advertisement---

Rajasthan News: 21 बीघा कृषि भूमि पर बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों को जेडीए ने किया ध्वस्त

---Advertisement---

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शहर के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई करते हुए 21 बीघा कृषि भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इसके साथ ही सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया। महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन 14 के ग्राम जयचंदपुरा में करीब 12 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के और बिना भू रूपान्तरण करवाए रिद्धि सिद्धि-8 नाम से अवैध बसाई जा रही कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया।

जोन 13 के ग्राम खेरवाडी लक्की होटल के पीछे करीब 6 बीघा भूमि पर बसाई जा रही कॉलोनी के अलावा जोन 13 के ग्राम लक्ष्मीनारायणपुरा में करीब तीन बीघा मंदिर माफी की भूमि पर अतिक्रमण कर बसाई जा रही नवीन अवैध कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि जोन पीआरएन साउथ के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नगर ए ब्लॉक में 30 फीट रोड सीमा पर कब्जा अतिक्रमण कर अवैध लैटबाथ का निर्माण, बाउंड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माणों को प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader